शहर के रैन बसेरा की होगी फायर ऑडिट, लगेगा अग्निशमन यंत्र
शहर के रैन बसेरा की होगी फायर ऑडिट, लगेगा अग्निशमन यंत्र
मुजफ्फरपुर. शहर में बेघरों के लिए बने रैन बसेरा (आश्रय स्थल) में रहने व भोजन की व्यवस्था को दुरुस्त करने के बाद अब सरकार सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी व अग्निशमन यंत्र लगायेगा. इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने अग्निशमन विभाग को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. विभाग के संयुक्त सचिव आरिफ अहसन ने राज्य के अग्निशमन अधिकारी सह पुलिस महानिरीक्षक एम सुनील कुमार नाइक को पत्र लिखा है. नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्र में जहां-जहां दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) के अंतर्गत निर्मित आश्रय स्थलों का फायर ऑडिट करते हुए तैनात कर्मियों को इसका प्रशिक्षण दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है. ताकि, विषम परिस्थिति में आग पर काबू पाया जा सके. बता दें कि मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में 9 रैन बसेरे हैं, जिसमें रात्रि में लोग विश्राम करते हैं. सबसे ज्यादा बेघर लोग ठंड के दिनों में रात में इन रैन बसेरों में ठहरने का काम करते हैं. अभी नगर निगम डे-एनयूएलएम के माध्यम से सभी रैन बसेरा की स्थिति को दुरुस्त किया है. विभाग ने जो पत्र फायर डिपार्टमेंट को लिखा है. इसमें राज्य के 112 आश्रय स्थलों की सूची शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है