संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मधुबनी में 24 अप्रैल को पीएम की सभा में कांटी क्षेत्र से बड़ी भागीदारी होगी. 201 छोटी बड़ी गाड़ियों से दो हजार से अधिक लोग सभा में शिरकत करेंगे. उक्त निर्णय रविवार को बीबीगंज स्थित पूर्व मंत्री अजीत कुमार के आवास पर कार्यकर्ताओं के बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री ने की. बैठक में कांटी विधानसभा क्षेत्र के सभी 34 पंचायत एवं कांटी नगर परिषद में तैयारी के लिए पंचायत प्रभारी भी नियुक्त किया गया है. सभी पंचायत प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने पंचायत से 24 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे मधुबनी के लिए प्रस्थान करेंगे. इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री का बिहार आना हम सब के लिए सौभाग्य का विषय है. हम कार्यकर्ता मधुबनी में उनका ऐतिहासिक स्वागत करेंगे. इस अवसर पर बैठक को पूर्व मुखिया अशोक पासवान, मुखिया इंद्र मोहन झा, ज्ञान कौशिक, मोहम्मद शमीम, पूर्व मुखिया मोतिउर रहमान, नंदकिशोर सिंह, दीपक कुमार टुना, गुडानू ठाकुर, जयकिशन कुमार चौहान, शंभू नाथ चौबे, ओम बाबा, टुन्ना शर्मा, साकेत रमन पांडे आदि लोगों ने संबोधित किया.
बोचहां में हजारों लोग जायेंगे मधुबनी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
मुजफ्फरपुर. अहियापुर मंडल के भाजपा अध्यक्ष नवनीत सिंह की अध्यक्षता में दुर्गा स्थान मंदिर सहबाजपुर में एक बैठक हुई. बैठक में बोचहां विधानसभा की पूर्व विधायक बेबी कुमारी और जिला महामंत्री मनोज तिवारी शामिल हुए. बैठक में पीएम की सभा में लोगों की सहभागिता कैसे सुनिश्चित की जाये, इस पर विचार विमर्श उपस्थित सभी बूथ अध्यक्ष, शक्तिकेंद्र प्रमुख, पदाधिकारीगण, महिला मोर्चा, वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं युवा साथियों ने किया और एक स्वर में हुंकार भरा कि अहियापुर मंडल से हजारों की संख्या में इस विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री जी की सुनने लोग जायेंगे. मौके पर उमेश पांडे, अखिलेश्वर शर्मा, श्याम किशोर मंडल, ओमकार पासवान, रंधीर कुमार, राजेश साह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है