-एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक में थानेदारों को दिया निर्देश-जिले के थानेदारों ने बीते माह 1940 पेंडिंग कांडों का किया निष्पादन -विलेज क्राइम डायरेक्टरी व महिला हेल्प डेस्क को अपग्रेड करने दिया आदेश मुजफ्फरपुर. जिले के सभी थानों में मौजूद डायल 112 की टीम अब इमरजेंसी में पीड़ित के पास पहले से कम समय में पहुंच जाएगी . थानेदारों को डायल 112 की टीम की रिस्पांस टाइम में सुधार लाने की जिम्मेदारी दी गयी है. डायल 112 के कार्यों और उसके हर मूवमेंट की डिजिटल मॉनिटरिंग उनको करनी है. इसके लिए पुलिस कार्यालय से सभी को एक टैब दिया गया है. हर कंप्लेन पर कार्रवाई का लाइव लोकेशन लिया जा सकेगा. डायल 112 को कितने शिकायत मिली और वह कितने समय में मौके पर पहुंचकर शिकायत का निपटारा किया. इसकी भी जानकारी थानेदार को मिलेगी. पुलिस कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी राकेश कुमार ने यह निर्देश दिया है. थानेदारों को टैब देकर मॉनिटरिंग करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. एसएसपी ने नए आपराधिक कानून के तहत हर बड़े कांडों में वीडियो, छापेमारी व गिरफ्तारी का वीडियो आदि बनाने का आदेश है. इसके लिए पेन ड्राइव की खरीदारी अब आत्मनिर्भर मद से करने का आदेश सभी थानेदारों को दिया गया. ओपी से थाना बने जिले के सात नए थानों के क्षेत्राधिकार की अधिसूचना हो चुकी है. ऐसे में कई थानों का क्षेत्र पहले से कम हुआ और कई नए थानों के क्षेत्र में बढ़ोतरी हुई है. सभी को उनके क्षेत्राधिकार में कार्रवाई का आदेश दिया गया. और संबंधित चौकीदार संबंधित नए थाना में रिपोर्ट करेंगे. मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी को सभी थानेदारों ने रिपोर्ट सौंप कर बताया कि बीते माह जिले में 1134 संज्ञेय अपराध की घटनाएं थानों में दर्ज किए गए. वहीं लंबित चल रहे 1940 कांडों का निष्पादन किया गया. एसएसपी ने कांडों के निष्पादन में बेहतर काम करने वाले 25 आईओ को नकद इनाम देने की घोषणा की. वहीं कांडों के निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले 20 से अधिक आईओ पर विभागीय कार्यवाही चलाने का भी निर्देश दिया है. जुलाई माह में हुए जघन्य अपराध जैसे हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, आदि घटनाओं में हुई कार्रवाई की एसएसपी ने रिपोर्ट ली और आगे कार्रवाई के संबंध में थानेदारों को निर्देश दिया गया. बताया जाता है कि एसएसपी के दिये टारगेट के अनुसार बीते माह सिकंदरपुर थाने में 11 कांडों की रिपोर्टिंग हुई और 50 कांडों का निष्पादन किया गया. सबसे अधिक नगर थाने 55 कांड दर्ज हुए और 235 से अधिक कांडों का निष्पादन किया गया. इसके अलावा पूर्व में डीजीपी के दिये निर्देशों का पालन करने का भी आदेश एसएसपी ने सभी थानेदारों को दिया. विलेज क्राइम डायरेक्टरी व महिला हेल्प डेस्क को अपग्रेड करने को कहा है. बैठक में सिटी एसपी अवधेश दीक्षित, एएसपी नगर भानू प्रताप सिंह, एएसपी पूर्वी शहरेयार अख्तर, डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद, एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन, टाउन टू विनीता सिन्हा के अलावा सभी डीएसपी और इंस्पेक्टर व थानेदार बैठक में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है