बंदरा़ वर्ष 2023-24 में विद्यालयों में बेंच-डेस्क की खरीदारी पर उपप्रमुख उमेश राय द्वारा आपत्ति जताने के बाद बीडीओ आमना वसी ने सोमवार को बीइओ को बेंच-डेस्क की खरीदारी के लिए सूची उपलब्ध कराने को पत्र लिखा है. उपप्रमुख ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में विद्यालयों में बेंच-डेस्क की खरीदारी में खानापूर्ति का आरोप लगाते हुए बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. साथ ही खरीदारी करने वाले विद्यालयों की सूची भी उपलब्ध कराने की मांग की थी. मामले में बीडीओ ने बीइओ को पत्र लिख कर यथाशीघ्र विद्यालय का नाम, पूर्व से उपलब्ध बेंच-डेस्क, खरीदे गये बेंच-डेस्क की संख्या, आपूर्तिकर्ता का नाम विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि विद्यालयों में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है