25 से होगी लीची की तुड़ाई, खाड़ी देशों में होगी सप्लाई
There will be supply in Gulf countries
24 को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर शाही लीची की तुड़ाई 25 से शुरू होगी. इसके साथ ही यहां से विदेशों में लीची भेजना शुरू हो जायेगा. विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी शाही लीची के एक्सपोर्ट के लिए 24 को मुजफ्फरपुर पहुंच जायेंगे. यहां से लीची एसी वैन से लखनऊ भेजी जायेगी. फिर यहां से प्लेन के जरिये दुबई के लुलू मॉल में लीची जायेगी. लीची की तुड़ाई के लिए लीची उत्पादक तैयारी में जुट गये हैं. इस बार शाही लीची की पैदावार काफी कम हुई है. एक तो पहले से ही शाही लीची के पैदावार में 20 फीसदी गिरावट थी. इधर तीन-चार दिन तक तेज धूप और उमस के कारण कई पेड़ों में लीची सूख गयी है. इसके कारण लीची उत्पादकों में निराशा है. हालांकि, खाड़ी देशों में लीची की जितनी मांग है, उसकी आपूर्ति की तैयारी में उत्पादक जुटे हुए हैं. लीची कम होने के कारण पं.बंगाल से एक्सपोर्ट मुजफ्फरपुर में लीची कम होने के कारण यहां के कुछ लीची उत्पादक पं. बंगाल में लीची खरीद कर दूसरे प्रदेशों में भेज रहे हैं. लीची से जुड़े किसानों का कहना है कि पं. बंगाल में इस बार लीची काफी हुई है. वहां जून के प्रथम सप्ताह तक लीची की फसल रहती है, इसलिए यहां से कुछ किसान फिलहाल वहीं से लीची की खरीदारी कर एक्सपोर्ट कर रहे हैं. शाहबाजपुर के लीची उत्पादक बबलू शाही ने कहा कि मुजफ्फरपुर में इस बार शाही लीची कम हुई है, इसलिए वे फिलहाल पं.बंगाल से लीची दूसरे जगह भेज रहे हैं. यहां से लीची की तुड़ाई होने पर लीची दूसरे प्रदेशों में भेजी जायेगी. बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने कहा कि शाही लीची की पैदावार कम होने से उत्पादकों को घाटा लगा है. बावजूद विदेशों में लीची भेजी जायेगी. इसकी तैयारी हमलोगों ने पूरी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है