14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी को लेकर होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति, जारी किया गया मोबाइल नंबर

भीषण गर्मी को लेकर होगी निर्बाध बिजली आपूर्ति, जारी किया गया मोबाइल नंबर

:: डीएम ने कनीय विद्युत अभियंता/ सहायक विद्युत अभियंता को दिया निर्देश मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर भीषण गर्मी को देखते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिला नियंत्रण कक्ष सह फ्यूज कॉल सेंटर स्थापित किया गया है. डीएम ने बिजली संबंधी समस्या का त्वरित निदान करने के लिए कहा है. इसके लिए सभी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल का मोबाइल नंबर जारी किया गया है. क्षेत्र के उपभोक्ता फ्यूज कॉल एवं लाइन रख-रखाव संबंधी शिकायत जिला नियंत्रण कक्ष /शक्ति उपकेंद्र/ कनीय विद्युत अभियंता/ सहायक विद्युत अभियंता के मोबाइल नंबर पर संपर्क स्थापित कर दर्ज कराया जा सकता है. इसमें विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मुजफ्फरपुर पूर्वी का मोबाइल नंबर 9264456400 है. गायघाट ब्लॉक अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र का मोबाइल नंबर 9262398747 है. कनीय अभियंता ललित कुमार 9262398738, सहायक विद्युत अभियंता केशव कुमार 9262398716 है. कांटा पिरौछा ब्लाॅक अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र का मोबाइल नंबर 9031021647 है. कटरा ब्लॉक अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र का मोबाइल नंबर 9262398748 है. कनीय अभियंता सुनील कुमार 9262398737 व सहायक विद्युत अभियंता का नंबर 9262398716 है. मुशहरी ब्लॉक अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र का मोबाइल नंबर 9264195185 है. कनीय अभियंता राकेश कुमार भारती 9262398739 व सहायक विद्युत अभियंता व पंकज कुमार देशमुख 7763815180 है.ढ़ोली ब्लाॅक अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र का मोबाइल नंबर 7763815475 है. कनीय अभियंता विक्रांत कुमार 7763814766 व सहायक विद्युत अभियंता पंकज कुमार देशमुख 7763815180 है.बन्दरा ब्लॉक अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र का मोबाइल नंबर 7763815487 है. सकरा ब्लॉक अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र का मोबाइल नंबर 7070995666 है. कनीय अभियंता मो. शाहिद इकबाल अंसारी, 9264440840 व सहायक विद्युत अभियंता अरविंद कुमार 9262398717 है. बरियारपुर ब्लॉक अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र का मोबाइल नंबर 9031812271 है. कनीय अभियंता मनीष कुमार, 9262398740 व सहायक विद्युत अभियंता अरविंद कुमार 9262398717 है.मारकन ब्लॉक अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र का मोबाइल नंबर 7763815480 है. कनीय अभियंता विरेश कुमार सिंह 9264440840 व सहायक विद्युत अभियंता अरविंद कुमार 9262398717 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें