दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज व फायरिंग की, दो खाेखे मिले

दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज व फायरिंग की, दो खाेखे मिले

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 1:27 AM

साहेबगंज. सेमरा नन्हकार निवासी अरुण कुमार सिंह ने उसी गांव के अजीत कुमार व संजीत कुमार समेत 7 लोगों पर बीते गुरुवार की रात दरवाजे पर चढ़कर गाली-गलौज करने व जान मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार संजीत कुमार ने उन्हें 5 लाख रुपये का चेक दिया था,जो बैंक में बाउंस हो गया. इसके बाद उन्होंने संजीत कुमार को कोर्ट नोटिस भेजवाया था. इस कारण आक्रोशित होकर आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के समय ग्रामीणों के जुट जाने से सभी आरोपित बाइक छोड़कर भाग निकले. सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एक गोली व तीन खोखा समेत एक बाइक बरामद कर ले गयी. उधर, दूसरे पक्ष के संजीत कुमार ने बताया कि उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन रजिस्ट्री करायी है. उस जमीन को अरुण कुमार सिंह भी रजिस्ट्री कराना चाहते थे, परंतु भू-स्वामी ने किन्हीं कारणों से उन्हें जमीन रजिस्ट्री नहीं की. इसी खुन्नस में अरुण कुमार सिंह ने साजिश के तहत उन पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी मनरेगा का कार्य करवाते रहे हैं, जिसकी राशि उनके खाता पर मंगाते थे. उस खाता से राशि की निकासी के लिए उन्होंने छह-सात साल पहले तीन-चार ब्लैंक चेक पर हस्ताक्षर कर अरुण कुमार सिंह को दे दिया था. जब उनके खाता में मनरेगा की राशि नहीं आयी, तो उन्होंने दिया गया चेक वापस मांगा. आरोपी ने चेक वापस नहीं किया. उनके मित्र अजीत कुमार पूछताछ के लिए अरुण सिंह के घर गये, तो उनकी पिटाई कर दी गयी. वे जान बचाने के लिए बाइक छोड़कर भाग निकले. उन्होंने गाली-गलौज व फायरिंग की और बात को मनगढंत बताया. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version