13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दुकानों का ताला तोड़ सामान व नकदी ले गये चोर

नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता बाजार में बुधवार की रात बदमाशों ने चार मार्केट में भीषण चोरी का प्रयास किया. बदमाश ने दो आभूषण दुकान, एक डेयरी, एक नाश्ते की दुकान व दो किराना दुकान के शटर का ताला तोड़ दिया़

नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता बाजार के चार मार्केट में बदमाशों का दुस्साहस लोगों में आक्रोश, पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग, सीसीटीवी फुटेज खंगाला प्रतिनिधि, मनियारी नगर पंचायत माधोपुर सुस्ता बाजार में बुधवार की रात बदमाशों ने चार मार्केट में भीषण चोरी का प्रयास किया. बदमाश ने दो आभूषण दुकान, एक डेयरी, एक नाश्ते की दुकान व दो किराना दुकान के शटर का ताला तोड़ दिया़ वहीं एक किराना दुकान के गल्ले से करीब 25 हजार नकद की चोरी कर ली़ चोरी के दौरान बदमाशों ने आभूषण दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को घुमा दिया और कई कैमरा को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुबह चाय-नाश्ते की दुकान पर पहुंचे ग्रामीणों ने एक के बाद एक चार मार्केट में स्थित दुकानों का ताला टूटा देख जानकारी दी़ इसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. वारदात की सूचना पूर्व पंसस सह व्यवसायी उमेश राज ने थानेदार देवव्रत कुमार को दी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला. किराना दुकानदार गोनौर साह के पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि सुबह दुकान पहुंचने पर देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा है़ गल्ले में रखे बिक्री के करीब 25 हजार रुपये गायब है. बताया कि पीड़ित दुकानदारों में धीरज साह, मंजर आलम, गरीब नाथ साह, अशोक साह और राजेश गुप्ता भी है़ं वहीं चौथे मार्केट में एक किराना दुकान का शटर उखाड़ने का प्रयास किया गया है. वहीं मामले की थाने में शिकायत करने की बात कही गयी है. ग्रामीणों ने चोरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की गयी है. वहीं नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद पासवान से बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की गयी है, जिसे 10 दिनों में लगाने का आश्वासन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें