मुजफ्फरपुर.मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मदनानी लेन स्थित तिवारी डेयरी फॉर्म के समीप नवल किशोर सिंह के बंद कमरे से चोरों ने 15 लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली. वारदात तब हुई जब फ्लैट में ताला लगाकर नवल वैशाली के सहदेई थाना के कुम्हरक बुजुर्ग गांव गए थे. लौटे तो मेन गेट के ग्रिल समेत अन्य कमरों का ताला काटा हुआ पाया. चोरों ने आलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के 15 लाख से अधिक के गहने चुरा लिये थे. उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. स्मैकियर का आतंक, पुलिस की नियमित गश्त नहीं नवल किशोर ने बताया है कि दो साल से मदनानी गली स्थित तिवारी डेयरी फार्म के निकट किराये के फ्लैट में रहते हैं. 18 मई की शाम सपरिवार पैतृक गांव चले गए. 21 मई को जब लौटे तो चोरी हो चुकी थी. कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी को तोड़कर उसमें रखे गहने चोरी हो गये थे. इसमें सोने के हार के दो सेट, कंगन चार पीस, टीका दो पीस, नथिया दो पीस, नाक का 10 पीस, कान का चार पीस, अंगूठी नौ पीस, सिकड़ी दो पीस, चांदी की पायल पांच पीस, बिछिया 30 ग्राम, सिक्का 90 ग्राम, कटोरा, गिलास चम्मच 500 ग्राम, कमर बंद 150 ग्राम, बाला 250 ग्राम का गायब था. स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में स्मैकियर का आतंक बढ़ गया है. पुलिस की नियमित गश्त नहीं की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है