साहेबगंज में उचक्कों ने महिला के 20 हजार रुपये व मोबाइल उड़ाये
साहेबगंज प्रखंड कार्यालय गेट के पास सोमवार को उचक्कों ने पचरुखिया निवासी सिकंदर राम की चिंता देवी को झांसा देकर 20 हजार रुपये व मोबाइल उड़ा लिये.
सीएसपी से निकासी कर सामान की खरीदारी करने जा रही थी महिला उचक्के महिला को झांसे में लेकर कागज का बंडल थमाकर भागे प्रतिनिधि, साहेबगंज प्रखंड कार्यालय गेट के पास सोमवार को उचक्कों ने पचरुखिया निवासी सिकंदर राम की चिंता देवी को झांसा देकर 20 हजार रुपये व मोबाइल उड़ा लिये. पीड़ित महिला ने बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी से 20 हजार रुपये की निकासी कर सामान की खरीदारी करने जा रही थी. इसी बीच एक उचक्का दौड़कर आया और रोते हुए महिला से लिपटकर कहने लगा कि दीदी-दीदी मुझे बचा लो. मैं दो लाख रुपये लेकर भागा हूं, जिसके रुपये हैं, वह मुझे खदेड़ रहा है. वह मुझे पकड़कर पुलिस के हवाले कर देगा. ये बात कहते-कहते उचक्का महिला को एक कोने की तरफ लेकर चला गया. इस बीच दूसरा उचक्का वहां पहुंच गया. दोनों उचक्कों ने उन्हें झांसा देकर उनके 20 हजार रुपये व मोबाइल ले लिया. इसके बाद कागज का बंडल थमाकर भाग निकले. देर शाम तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की सूचना थाने को नहीं दी गयी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है