दो मकानों में वारदात, चोरों ने कैश, गहने समेत सामान समेटा
दो मकानों में वारदात, चोरों ने कैश, गहने समेत सामान समेटा
-अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा व बेला थाना क्षेत्र में दो मकानों का ताला तोड़कर 30 लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. दोनों ही मामलों में पीड़ित गृह स्वामियों ने निकटतम थाने में केस दर्ज कराया है. पहली प्राथमिकी मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रहनेवाले शिशिर आनंद ने दर्ज करायी है. उन्होंने बताया है कि वह न्यू दुर्गापुरी मोहल्ला बीएमपी सिंह के रहने वाले हैं. 20 जून की रात जब उनके परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए, तभी पूरब की खिड़की का ग्रिल काट कर चोर उनके कमरे में घुस गए. सुबह जगा तो कमरे का सारा सामान गायब था. चोरों ने उनके घर से 50 हजार नकद व करीब 10 से 15 लाख रुपये की सोने व चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. घटना के 20 दिन बाद मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, दूसरी प्राथमिकी बेला थाने में सुशील कुमार ने दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि सात जुलाई की सुबह पांच बजे बेला छपरा स्थित मकान में ताला लगाकर अपने पैतृक गांव पियर थाना के सिमरा गए थे.इस बीच चोरों ने बंद मकान के मेन गेट समेत तीन कमरों का ताला तोड़कर उसमें रखा सारा सामान चोरी कर लिया है. इसमें एक सोने की चेन, एक अंगूठी, एक लॉकेट कान की दो झुमका व नगद 60 हजार रुपये गायब मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है