Muzaffarpur News : दो कराेड़ के प्रतिबंधित ड्रग्स तस्करी में तीसरा आरोपित गिरफ्तार
Muzaffarpur News :दो कराेड़ के प्रतिबंधित ड्रग्स तस्करी में तीसरा आरोपित गिरफ्तार
Muzaffarpur News : मामले में गिरफ्तार पिता पुत्र समेत तीन लोग भेजे गये जेल -कूकर में छिपाकर ले जा रहे दो करोड़ का ड्रग जब्त मुजफ्फरपुर. प्रतिबंधित ड्रग्स की तस्करी मामले में एनसीबी ने पूर्वी चंपारण पकडीदयाल थाना क्षेत्र के परसा निवासी ललन दास को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके पुत्र रमाकांत दास एवं मणिपुर इंफाल के परोमपट्ट थाना क्षेत्र के तेली पट्टी निवासी संजीव साह को मंगलवार की रात ही पकड़ लिया था.
दोपहर को एनसीबी की टीम ने तीनों को देर शाम विशेष कोर्ट मे पेश किया. न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को धर्मशाला चौक स्थित रेलवे फुट ओवर ब्रिज से इलेक्ट्रॉनिक प्रेशर कुकर में छुपाकर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे दो करोड़ रुपये के प्रतिबंधित ड्रग के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था.
Muzaffarpur News : प्रतिबंधित ड्रग इंफाल से तस्करी कर ट्रेन के रास्ते मुजफ्फरपुर लाया जा रहा था
पूछताछ में संजीव साहू ने बताया कि वह ड्रग्स इंफाल से डिब्रूगढ़ से अवध असम एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर आया था. इस ड्रग्स को ललन दास को लेना था. बताया जाता है कि एनसीबी पटना को गुप्त सूचना मिली कि मेथाएमफेटामाइन नाम का प्रतिबंधित ड्रग इंफाल से तस्करी कर ट्रेन के रास्ते मुजफ्फरपुर लाया जा रहा है.
सूचना मिलते ही जोनल डायरेक्टर अभिषेक आनंद के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. एनसीबी के विशेष टीम ने उपनिरीक्षक रमीज राजा के नेतृत्व में धर्मशाला चौक स्थित फुट ओवर ब्रिज से तस्करों के पास से कूकर में छिपा कर रखी गयी ड्रग के खेप को जब्त कर लिया.
प्रतिबंधित ड्रग मेथमफेटामाइन एक किलो की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ से अधिक है. म्यांमार से बनकर मणिपुर पहुंचा था ड्रग जब्त ड्रग म्यांमार में बनी थी. वहां से मणिपुर हाेते हुए भारत में लायी गयी. मणिपुर से ड्रग काे माेतिहारी ले जाया जा रहा था. जैसे ही ड्रग तस्कर मुजफ्फरपुर पहुंचे, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने दाेनाें काे पकड़ लिया.
Muzaffarpur News in Hindi : click here