वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू के विभिन्न बीएड कॉलेजों में सेकेंड लिस्ट के बाद कुल 73 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने नामांकन करा लिया है. नोडल सेंटर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा की ओर से आयोजित की जा रही नामांकन की प्रक्रिया 27 अगस्त तक चली. बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक मेहता ने बताया कि प्रदेश भर में प्रथम व द्वितीय चरण को मिलाकर 26960 सीटों पर नामांकन हो चुका है. बीएड में कुल सीटों की संख्या 37300 है. बीआरएबीयू में 4490 छात्र-छात्राओं ने बीएड में दाखिला लिया है. यह कुल सीट का 73.01 प्रतिशत है. संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य को कहा गया है कि अब वे अपने अनुसार बीएड के नये सत्र की कक्षाएं शुरू करा सकते हैं. शेष सीटों के लिए 29 सितंबर को नोडल विवि की ओर से तीसरी सूची जारी की जाएगी. अभ्यर्थी वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर लॉग-इन कर आवंटित महाविद्यालय-संस्थान को स्वीकार कर 30 अगस्त से 6 सितंबर तक 3,000 रुपये अंश शुल्क के रूप में जमा करेंगे. संस्थान में प्रमाणपत्रों का सत्यापन होगा. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है