शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तीसरे चरण में आज दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तीसरे चरण में आज दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
मुजफ्फरपुर. बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तीसरे दिन रविवार काे 27 केंद्राें पर माध्यमिक शिक्षक के लिए परीक्षा हुई. जिला प्रशासन की रिपाेर्ट के अनुसार सभी केंद्राें पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. कहीं से कदाचार या अनियमितता की शिकायत नहीं मिली. वहीं शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तीसरे चरण में अंतिम दिन साेमवार काे दाे शिफ्ट में परीक्षा हाेगी. पहले शिफ्ट में 20 केंद्राें पर सुबह 9.30 बजे से दाेपहर 12 बजे तक परीक्षा हाेनी है. इसके लिए परीक्षार्थियाें की एंट्री सुबह के 7 बजे से सभी केंद्राें पर शुरू हाे जायेगी. वहीं, परीक्षा शुरू हाेने से एक घंटे पहले यानी सुबह 8.30 बजे एंट्री बंद कर दी जायेगी. इसमें प्लस 2 के सभी विषयाें के लिए अभ्यर्थियाें की परीक्षा हाेगी. दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दाेपहर 2.30 बजे से शुरू हाेगी, जिसके लिए दाेपहर 1.30 बजे तक एंट्री का अवसर दिया जायेगा. इस शिफ्ट में वर्ग 6 से 10 तक के कंप्यूटर, कला व संगीत शिक्षक के साथ ही एससी एसटी कल्याण विभाग के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. सभी केंद्राें पर कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही जाेनल मजिस्ट्रेट भी परीक्षा केंद्राें पर निगरानी रखेंगे. दूसरे शिफ्ट में शहर के 14 केंद्राें पर परीक्षा हाेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है