इस सप्ताह में जमीन रजिस्ट्री का स्लॉट हाउसफुल, अगले सप्ताह का मिल रहा अप्वाइंटमेंट

इस सप्ताह में जमीन रजिस्ट्री का स्लॉट हाउसफुल, अगले सप्ताह का मिल रहा अप्वाइंटमेंट

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 1:09 AM

मुजफ्फरपुर.

जमीन की शुरू सर्वे और 24 सितंबर से रजिस्ट्री के नियम में बदलाव के सुप्रीम फैसला आने की संभावना को देखते हुए जमीन की खरीद-बिक्री में बेतहाशा वृद्धि हो गयी है. रजिस्ट्री ऑफिस में बेचने व खरीदने वालों की भीड़ कितनी बढ़ गयी है. इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इस सप्ताह में अगर आप रजिस्ट्री करना व कराना चाहते हैं. तब आपको अप्वाइंटमेंट नहीं मिलेगा. विभाग के स्तर से मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री कार्यालय को रोजाना 234 दस्तावेजों की रजिस्ट्री करने के लिए स्लॉट तय है. सभी के सभी स्लॉट शनिवार तक के लिए ऑनलाइन बुक हो गया है. अगले सप्ताह में सोमवार को काफी कम स्लॉट बुकिंग के लिए बचा है. अभी तय 234 स्लॉट के बाद भी विभाग से विशेष परिस्थिति में 10-20 की संख्या में स्लॉट निर्गत किया जाता है. इससे रोजाना ढाई सौ तक जमीन दस्तावेजों की रजिस्ट्री होती है.

पुश्तैनी डीड खोजने वालों की नहीं कम रही भीड़, गर्मी से हाल बेहाल

इधर, पुश्तैनी डीड खोजने वालों की भीड़ रजिस्ट्री ऑफिस के अभिलेखागार में नहीं कम रही है. जिला अवर निबंधक की तरफ से नियम में बदलाव करते हुए तय साल व दिन के हिसाब से डीड खोजने का आदेश दिया गया है. पब्लिक से भी तय दिन व साल के अनुसार, रिकॉर्ड रूम पहुंचने की सलाह दी गयी है. इसके बावजूद, भीड़ मानने को तैयार नहीं है. बुधवार को पूरे दिन रिकॉर्ड रूम के बाहर गांव-देहात से पहुंचे पब्लिक की भीड़ लगी रही. गर्मी से लोग बेहाल रहे. लेकिन, रिकॉर्ड रूम का ग्रील पकड़ पूरे दिन खड़ा रहे. इस दौरान सक्रिय बिचौलिये भी अपने झांसे में खूब सीधे-साधे लोगों को फांस रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version