इस साल 12 लाख को सरकारी नौकरी और 34 लाख को मिलेगा रोजगार : सीएम
इस साल 12 लाख को सरकारी नौकरी और 34 लाख को मिलेगा रोजगार : सीएम
मुजफ्फरपुर.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्या व शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निराकरण करने का निर्देश दिया. इस क्रम में उन्होंने सरकार के कामकाज करने के तौर तरीके की चर्चा करते हुए कहा कि सभी क्षेत्र और वर्गों के लिए लगातार विकास का काम किया जा रहा है. कहा कि इस साल सूबे में 12 लाख सरकारी नौकरी दी जायेगी और 34 लाख रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. बैठक में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले के विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल , पक्की गली–नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की प्रगति के बारे में बताया. इसके अलावा ग्राम पंचायत, नगर पंचायत में खेल–कूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रें में स्वयं सहायता समूहों का गठन, राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता, दाखिल खारिज,परिमार्जन,परिमार्जन प्लस एवं जल–जीवन–हरियाली के तहत जीर्णोद्धार कराए गए सार्वजनिक कुओं, पोखर तथा तालाबों की स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने–अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखें.94 लाख गरीब परिवारों को सहायता राशि
बिहार में जाति आधारित गणना कराई गयी, जिसमें 94 लाख गरीब परिवारों को चिह्नित किया गया, जो हर जाति–धर्म से जुड़े हैं. ऐसे गरीब परिवारों को प्रति परिवार दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है, ताकि वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2006 से हमलोगों ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी शुरू करायी. अब तक 8 हजार से अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी पूरा हो चुका है. हम लोगों ने देखा कि हिन्दू मन्दिरों से मूर्ति चोरी की घटनाएं हो रही हैं. इसको देखते हुए 60 वर्ष से अधिक पुराने मंदिरों की चारदीवारी के निर्माण का काम शुरू कराया गया ताकि मंदिरों में चोरी की घटनाएं न हों. संपूर्ण बिहार में विकास का काम हम लोग करा रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है