गांधी व विवेकानंद के विचार सार्वकालिक, इनसे लें प्रेरणा
गांधी व विवेकानंद के विचार सार्वकालिक, इनसे लें प्रेरणा
गांधी विचार (शांति सेना) के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन मुजफ्फरपुर.गांधी विचार (शांति सेना) के चार दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का मालीघाट में समापन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधीवादी अशोक भारत ने की. झारखंड से आयीं तबस्सुम प्रवीण ने सेवा व शांति सेना के कार्यों को अपने जीवन का उद्देश्य बनाने का प्रण लिया.वहीं पर्वतारोही कृति ने देशभर में शांति सेवा के विस्तार का संकल्प लिया. प्रो अरुण जायसवाल ने अपने संबोधन में गांधी व विवेकानंद के विचारों से प्रभावित होने की बात कही. एस एन सुब्बाराव द्वारा आयोजित 200 लोगों की साइकिल यात्रा का उल्लेख करते हुए प्रेरणा के अनुभव साझा किये. कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुआ. जिसने माहौल और भी प्रेरणादायक बन गया. इसके बाद अमरनाथ भाई, प्रो अरुण जायसवाल, सच्चिदानंद, अनिल प्रकाश व गांधीवादी जालंधर भाई ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र वितरित किये. समापन समारोह में वीरेंद्र सिंह क्रांतिकारी, अखिलेश मानव, वरुण पांचाल, सोनू सरकार, रामचंद्र रब्बानी, शंभू मोहन प्रसाद, शिवानी, अनामिका, राजा बाबू, गणेश विश्वकर्मा और अवधेश चौरसिया सहित सैकड़ों प्रतिभागी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में अभय सिंह एवं सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता सोनू सरकार को बनारस से आये चर्चित गांधीवादी अमरनाथ भाई ने शॉल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है