सेमीकंडक्टर के अनुप्रयोगों पर रखे विचार

सेमीकंडक्टर के अनुप्रयोगों पर रखे विचार

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 12:54 AM

मुजफ्फरपुर.

लंगट सिंह कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में सेमीकंडक्टर अनुप्रयोगों पर सेमिनार हुआ. छात्रों ने सेमीकंडक्टर तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखे. छात्रों ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन से अपने विषयों को बेहद प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया.छात्रों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कंप्यूटर व सौर ऊर्जा के उपकरणों में इसके उपयोग पर चर्चा की.प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के पहल की सराहना की. इलेक्ट्रॉनिक्स विभागाध्यक्ष प्रो टीके डे, डॉ स्वीटी सुप्रिया, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो सुनील मिश्रा ने भी विचार रखे. इस दौरान प्रो सुरेंद्र राय, डॉ नवीन, डॉ नीरज ने भी संबोधित किया. सेमिनार में बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र दिया गया. मौके पर सुजीत, जितेंद्र मोहन, ऋषि, अनिल ठाकुर आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version