रेलवे का अभियान हर बूंद के मायने, इधर, टूटे नल से जंक्शन पर हर दिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भीषण गर्मी के बीच हर दिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 8:49 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हर बूंद मायने रखती है, इसलिए रेलवे परिसर में नल का टेप हमेशा बंद कर दें, ताकि पानी की बर्बादी नहीं हो. पूर्व मध्य रेल की ओर से लगातार पानी की अहमियत और बचत को लेकर अभियान चलाया जाता है. साथ ही जंक्शन से लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिये यात्रियों को जागरूक किया जाता है. दूसरी ओर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भीषण गर्मी के बीच हर दिन हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है. जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-8 पर कई नलका का टेप टूटा हुआ है. इस कारण तेज रफ्तार से 24 घंटे पानी बहता रहता है. कुछ पॉइंट में तो टेप ही नहीं है. यही हालत पटरियों से गुजरे पाइप लाइन की है. कई पॉइंट से हमेशा पानी निकलता रहता है. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि एक ओर रेलवे की ओर से हर बूंद के मायने को समझाया जाता है. दूसरी ओर खुद रेलवे की व्यवस्था ही ध्वस्त है. जबकि जंक्शन पर यात्री सुविधा से लेकर मेंटेनेंस को लेकर पहले टीम बनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version