औराई. प्रखंड के ससौली गांव निवासी दिवंगत कांग्रेस नेता व पूर्व जिला पार्षद असगर हसन उर्फ भूलन बाबू को रविवार की दोपहर उनके पैतृक निवास स्थित निजी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया. इससे पहले रविवार की सुबह से ही उनकी अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए दर्जनों गांवों से हजारों लोग जुटकर जनाजे की नमाज में शामिल हुए और मगफिरत की सामूहिक दुआ की़ इसके बाद सुपुर्द एक खाक किया गया. अंतिम विदाई में पूर्व विधायक डॉ सुरेंद्र कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल, कांग्रेस नेता प्रवीण कुमार, अंजनी यादव, जदयू नेता मो. शाकिब, पैक्स अध्यक्ष रतीश झा, सुरेन्द्र चौधरी, पंचायत समिति रंजीत पासवान समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. विदित हो कि दिवंगत हसन का देहांत इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में विगत शनिवार को हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है