-स्नातक की छात्रा से पैसे की हो रही डिमांड-आरोपियों के खिलाफ थाना में केस दर्ज मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहने वाली शिवहर जिला की छात्रा ब्लैकमेल हो रही है. उसकी फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी एक युवक दे रहा है. मामले में पीड़ित छात्रा ने स्थानीय थाने में शिकायत की है. साथ ही साइबर थाने को भी इसकी जानकारी दी है. छात्रा के अनुसार वह मूल रूप से शिवहर जिला की रहने वाली है. मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है. उसके जिला की रहने वाले एक युवक से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी. आरोपी युवक इस दौरान उससे मंदिर व रेस्टोरेंट में दोस्त होने के नाते मुलाकात करता था. उसने उसकी कुछ तस्वीर खींच ली और अब उसको एडिट करके ब्लैकमेल करने की धमकी देता है. उससे आये दिन रुपये की डिमांड करता है. कहता है कि मुझसे शादी नहीं करेगी तो बरबाद कर देंगे. उसको तरह- तरह से डराया धमकाया जा रहा है. उसके गांव में घर तक पहुंच जा रहा है. पीड़ित छात्रा ने आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है