14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी के अपहरण के नाम पर डराया, ठगे ₹ 2.25 लाख

बेटी के अपहरण के नाम पर डराया, ठगे ₹ 2.25 लाख

-साइबर क्राइम पोर्टल व थाने में की शिकायत-प्राथमिकी दर्ज कर जांच करन में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर.

बेटे को रेप व अन्य केस में फंसाने के नाम पर धमकाने व पैसे की ठगी का मामला आम हो जाने के बाद साइबर ठगों ने एक नयी तरकीब लगायी है. इसबार जालसाजों ने बेटी का अपहरण कर लेने और उसे अपने कब्जे में रखने की बात कहते हुए पिता को बुरी तरह डराया. इसके बाद पांच लाख रुपये मांगे. डरे-सहमे पिता ने बेटी के नाम पर जुगाड़ कर 2.25 लाख रुपये दे भी दिये.

बाद में ठगे जाने का पता चलने पर साइबर क्राइम पोर्टल और थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मामला काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सराय सैयद अली लेन का है. अनिल कुमार ने आवेदन में कहा है कि उनके नंबर पर फोन आया कि उनकी बेटी जो देहरादून में पढ़ती है, उसे अगवा कर लिया है. वह उसके कब्जे में है. उसने पांच लाख रुपये की मांग की. इसके बाद अनिल कुमार ने 1.25 लाख रुपये विश्वविद्यालय शाखा से उस खाते में जमा करा दिया. इसके बाद भी वे रकम मांगते रहे. पैसा नहीं देने की स्थिति में बेटी के साथ बुरा अंजाम होने की बात कहने लगे. अनिल ने अपने दामाद से 99 हजार रुपये उसके यूपीआइ पर भिजवाया. इसके बाद उन्हें संदेह हुआ कि उन्हें साइबर फ्रॉड गिरोह ने ट्रैप कर लिया है. उन्होंने और उनके दामाद ने साइबर क्राइम पोर्टल पर अलग-अलग शिकायत की. साथ ही थाने में भी आवेदन दिया.

युवती से पार्सल रिसीव करने के नाम पर ठगी :

मुजफ्फरपुर. रामबाग इलाके में रहने वाली युवती से ऑनलाइन पार्सल रिसीव करने के नाम पर जालसाजों ने पैसे ठग लिये. युवती ने साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी शिकायत की है. युवती ने कहा है कि उसने ऑनलाइन साइट पर एक प्रोडक्ट ऑर्डर किया था. प्रोडक्ट आने से ठीक एक दिन पहले एक नंबर से फोन आया और उसने कहा कि ऑनलाइन भुगतान के बाद ही प्रोडक्ट उसे प्राप्त होगा. उसने पेमेंट कर दिया तो उसने फिर से पैसे की मांग की. दोबारा पैसे लेने के बाद भी जब प्रोडक्ट के ऑर्डर हिस्ट्री में यह अपडेट नहीं हुआ तो युवती को ठगी की जानकारी हुई. युवती ने साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें