किशोर को पीटने व थूक चटवाने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
मोतीपुर में किशोर को बंधक बनाकर पिटाई करने और थूक चटवाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. एफआइआर पीड़ित किशोर के पिता व थाना क्षेत्र के बतरौल निवासी के बयान पर दर्ज की गयी है़
प्रतिनिधि, मोतीपुर
मोतीपुर में किशोर को बंधक बनाकर पिटाई करने और थूक चटवाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. एफआइआर पीड़ित किशोर के पिता व थाना क्षेत्र के बतरौल निवासी के बयान पर दर्ज की गयी है़ मामले में मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद जाहिर, मोहम्मद मुन्ना उर्फ साहिल और मोहम्मद साहिल को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद जाहिर और मोहम्मद मुन्ना उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.जानकारी हो कि खेल के विवाद में शुक्रवार को किशोर को उसके दोस्तों ने अपने घर में ले जाकर बंधक बना लिया था. फिर उसकी बांस की करछी और लप्पड़-थप्पड़ से पिटाई की थी. इतना ही नहीं विवश कर उससे थूक भी चटवाया गया था. इस घटना का वीडियो शुक्रवार को ही सोशल साइट पर वायरल हो गया था. वीडियो में मारपीट करने वाला युवक पीड़ित किशोर पर धार्मिक नारे लगाने का दबाव बनाता दिख रहा है. फिर अपने पैर पर थूक गिराकर पीड़ित किशोर से चटवाता भी दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच का आदेश दिया. उधर, पीड़ित किशोर के परिजनों ने उसे इलाज के लिए मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया. पिटाई से किशोर का एक हाथ टूट गया है. साथ ही शरीर के कई हिस्सों पर गहरे जख्म के निशान देख उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया था. जांच में जुटी पुलिस ने शुक्रवार की देर रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसे पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में अनुसंधान तेजी से आगे बढ़ रहा है. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जा रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है