– एमएसकेबी व डीएन हाइस्कूल से निकलने वाली छात्राओं के साथ अक्सर बदसलूकी करते हैं शोहदे-प्रधानाध्यापक ने नगर थाने को दिया आवेदन, बोले- परिसर में पहुंच जाते हैं असामाजिक तत्त्व
मुजफ्फरपुर. गो
ला रोड स्थित डीएन हाई स्कूल और एमएसकेबी गर्ल्स हाई स्कूल परिसर के आसपास नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. अक्सर छात्राओं के साथ बदसलूकी और छेड़खानी की जाती है. छात्रा से छेड़खानी के मामले में शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीन नशेड़ियों को दबोच लिया. पूछताछ में उन्होंने संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. इधर, डीएन हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक ने नगर थानाध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि परिसर में अक्सर नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का जमावडा रहता है. ये छुट्टी के समय निकलने के दौरान छात्राओं के साथ बदसलूकी भी करते हैं. इधर, एमएसकेबी स्कूल से निकल रही एक छात्रा के साथ छेड़खानी की गयी. इसको लेकर छात्रा के पिता ने थाने में आवेदन दिया. नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि इस इलाके में छुट्टी के समय पुलिस शोहदों पर नजर रखेगी. साथ ही प्रतिदिन स्कूल परिसर के आसपास पुलिस गश्ती करेगी. संदिग्धों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि छात्राओं को डरने की जरूरत नहीं है. पुलिस अभियान चलाकर इनसे निपटेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है