रामपुरहरि पुलिस पर हमला करने के तीन आरोपियों को जेल
चैनपुर गांव में रामपुरहरि पुलिस पर हमला मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.
चैनपुर में स्थिति सामान्य, पुलिस कैंप हटा, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापा मीनापुर : चैनपुर गांव में रामपुरहरि पुलिस पर हमला मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को गुरुवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि चैनपुर गांव में चाकूबाजी की घटना के आरोपी व बंधक बनाये गये युवक को छुड़ाने गयी पुलिस पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार उषा देवी व देवेश कुमार सहित आरोपी बंधन से मुक्त इस्माइल उर्फ मोनू को जेल भेज दिया गया है. गांव में स्थिति सामान्य होने पर पुलिस कैम्प हटा लिया गया है. किसी तरह का कोई तनाव नहीं है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मालूम हो कि चैनपुर गांव में दो गुटों के विवाद में बंधक बनाये गये मोनू को बुधवार की रात मुक्त कराने गयी पुलिस की गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. सड़क पर लकड़ी जमा कर आग लगा दी. गश्ती वाहन को रोककर गाड़ी की शीशा तोड़ दी और पुलिस के साथ धक्कामुक्की की गयी. मोबिल व मिर्च का पाऊडर फेंका गया. पुलिस को किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा था. सूचना पर डीएसपी पूर्वी के नेतृत्व में भारी संख्या में आई पुलिस ने बंधक बनाये गये युवक को मुक्त करा लिया. वहीं तीन अन्य को भी पुलिस गिरफ्तार कर ले गयी थी. मामले में नामजद सहित 40 लोगों पर एएसआइ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है