:: एइएस पीड़ित बच्चे मिलने के बाद प्रधान सचिव ने दिया निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में एइएस का केस बढ़ने लगा है. मंगलवार को एसकेएमसीएच स्थित पीकू वार्ड में भर्ती तीन और बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. एइएस पीड़ित बच्चा मोतीपुर, कटरा और कुढ़नी प्रखंड के हैं. मोतीपुर कथैया के रमेश कुमार की सात वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी, कटरा के रहने वाले राजा कुमार के नौ माह के पुत्र अजीत कुमार और कुढ़नी के रंजीत राम के दो माह के पुत्र आदर्श कुमार है. एइएस के एक साथ तीन बच्चे मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित इलाके में कैंप कर रही है. एइएस से एक और पीड़ित बच्चे के मिलने से इस बीमारी के तेजी से फैलने के संकेत मिल रहे हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीकू वार्ड में भर्ती कर एइएस के प्राटोकॉल के तहत इलाज शुरू किया गया. जनवरी से लेकर अब तक 62 केस एसकेएमसीएच में एइएस के मिले हैं. इसमें जिले के 34 केस मिले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है