पीएम मोदी की रैली में तीन एंबुलेंस व डॉक्टरों की टीम रहेगी
..पीएम मोदी की रैली में तीन एंबुलेंस व डॉक्टरों की टीम रहेगी
मुजफ्फरपुर. पीएम मोदी के 13 मई की रैली में स्वास्थ्य विभाग की तीन एंबुलेंस व डॉक्टर मौजूद रहेंगे. सदर अस्पताल के अधीक्षक बाबू साहब झा ने बताया कि डॉक्टरों की टीम अलग-अलग एंबुलेंस के साथ तैनात होगी. इसके लिए प्रतिनियुक्ति कर दी है. प्रत्येक एंबुलेंस पर अलग-अलग सर्जन, फिजिशियन, ब्लड बैंक कर्मी, एलटी व पारामेडिकल स्टॉफ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अधीक्षक ने कहा कि एंबुलेंस की पहली टीम में फिजिशियन डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, सर्जन, डॉ अविनाश कुमार, एस्थेटिक डॉ विनय कुमार, ब्लड बैंक से डॉ अजीत, एलटी आलोक कुमार, पारामेडिकल स्टॉफ बहादुर सिंह रहेंगे. दूसरी टीम में फिजिशियन डॉ विजय, सर्जन, डॉ सुरजीत कुमार, एस्थेटिक डॉ राजीव रंजन, ब्लड बैंक से साहेब कुमार गुप्ता, एलटी पारामेडिकल स्टॉफ सुरेंद्र कुमार रहेंगे. एंबुलेंस की तीसरी टीम में फिजिशियन डॉ कुमार शालिन, सर्जन, डॉ एसके चौधरी, एस्थेटिक डॉ निगन कुमार, ब्लड बैंक से राजीव कुमार, पारामेडिकल स्टॉफ रवि वसवाल मौजूद रहेंगे. इधर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि पीएम के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है