युवक की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

युवक की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:50 PM

:: एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस कर तीन मामलों का किया उद्भेदन :: सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी आधार पर जांच कर तीन आरोपियों को पकड़ा प्रतिनिधि, सरैया एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने रविवार को साहेबगंज थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले सहित तीन मामले में कार्यालय में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रविवार को साहेबगंज थाना क्षेत्र में रामपुर हाइस्कूल परिसर में एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एसडीपीओ सरैया के नेतृत्व में गठित टीम ने साहेबगंज थाना प्रभारी सिकंदर कुमार के साथ घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर थाना क्षेत्र के माधोपुर से रामदयाल भगत के पुत्र कमलेश भगत, सोमगढ़ निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र रवि रंजन कुमार तथा रामपुर खुर्द निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम के साथ घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. तीनों गिरफ्तार बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. थाना क्षेत्र के गुलाबपट्टी गांव में लगे मेला से एक नाबालिग को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. पारू थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान निजी फाइनेंस कर्मी से सोमवार को एक युवक को देशी कट्टा व एक गोली के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गांव निवासी रामचंद्र चौधरी के पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ कृष्ण पाल ने निजी पाइनेंस कर्मी से हुए लूटपाट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. आरोपी कृष्ण पाल को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी पूर्व में जेल भी जा चुके हैं. उनके अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. मौके पर साहेबगंज थाना प्रभारी सिकंदर कुमार, पारू थाना प्रभारी मोनू कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version