लालू छपरा से 42 कार्टन शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

लालू छपरा से 42 कार्टन शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 1:18 AM

मुजफ्फरपुर: पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई कर उत्तर प्रदेश निर्मित 42 कार्टन टेट्रा पैक शराब की खेप जब्त की है. इसके साथ ही सिवान और पश्चिम बंगाल रजिस्ट्रेशन नंबर की दो लग्जरी कार और तीन धंधेबाजों को भी दबोचा गया है. शराब का कार की डिक्की के भीतर तहखाने के भीतर छिपाकर रखा गया था. गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान करजा के मोहम्मदपुर खाजे के लव कुमार, सोनू कुमार व पारू के फुलार गांव के वाहन चालक गौतम कुमार के रूप में की गयी है. पूछताछ के दौरान धंधेबाजों ने बताया कि वे पारू इलाके से शराब की खेप लेकर करजा व पताही में डिलीवरी देने जा रहे थे. उत्पाद निरीक्षक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि पारू इलाके में शराब की खेप लाने की सूचना मिलने के बाद एएसआइ सोनी महिवाल के नेतृत्व में टीम को भेजा गया. उत्पाद की टीम को देखकर धंधेबाजाें ने शराब लदी कार के साथ भागने की कोशिश की. इस क्रम में उत्पाद विभाग की गाड़ी में सामने से ठोकर मार दिया. इस दौरान उत्पाद विभाग की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. भागने के क्रम में टीम ने धंधेबाजों को दबाेच लिया. तलाशी के क्रम में शराब की बरामदगी हुई. इनके खिलाफ उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read : Bihar Crime News: रंगदारी से त्रस्त किसान, अपराधियों द्वारा गोलीबारी, एक किसान की मौत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version