चमकी बुखार के तीन बच्चे भर्ती, सैंपल भेजा
चमकी बुखार के तीन बच्चे भर्ती, सैंपल भेजा
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में चमकी-बुखार के लक्षण वाले तीन बच्चे को भर्ती किया गया है. वहीं, एइएस से पीड़ित बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर चले गये हैं. एक भी एइएस से पीड़ित बच्चा अभी पीकू में भर्ती नहीं है. इधर चमकी बुखार से भर्ती हुए बच्चे जिले के बताये गये हैं. बाकी को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. उपाधीक्षक सह शिशु विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि पीड़ित बच्चे की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गयी है. वहीं मुशहरी, कांटी व औराई से बच्चे चमकी-बुखार के पीड़ित होकर जो आये हैं, उनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही इन सभी के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गये हैं. जांच के बाद ही पुष्टि हो पायेगी कि एइएस है या नहीं. अभी सबकी हालत में सुधार है. उन्होंने कहा कि अगर समय पर बच्चा अस्पताल आ जाए तो उसकी जान बच जाती है. जानकारी के अनुसार इस साल जो बच्चे एइएस पीड़ित मिले, उसकी संख्या दस है. इसमें एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई है. पीड़ित में दस केस जिले के, दो सीतामढ़ी और एक शिवहर व एक वैशाली का केस आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है