चमकी बुखार के तीन बच्चे भर्ती, सैंपल जांच के लिए भेजा

चमकी बुखार के तीन बच्चे भर्ती, सैंपल जांच के लिए भेजा

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 1:25 AM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एसकेएमसीएच के पीआईसीयू वार्ड में चमकी-बुखार के लक्षण वाले तीन बच्चों को भर्ती किया गया. एइएस से पीड़ित बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर चले गये हैं. भर्ती हुए बच्चे जिले के बताये गये हैं. बाकी को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. उपाधीक्षक सह शिशु विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि पीड़ित बच्चे की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गयी है. बच्चे चमकी-बुखार से पीड़ित होकर आये हैं. सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जांच के बाद ही पुष्टि हो पायेगी. अभी सबकी हालत में सुधार है.

अब तक पांच बच्चों में एइएस की पुष्टि

मुजफ्फरपुर के दो, सीतामढ़ी के दो और शिवहर के एक

मुजफ्फरपुर. गर्मी बढ़ी तो जिले में एइएस के केस हर दिन बढ़ने लगे हैं. बच्चे एइएस से पीड़ित होकर एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार शिवहर के एक बच्चे में एइएस की पुष्टि हुई है. हालांकि इलाज के बाद बच्चा स्वस्थ होकर अपने घर लौट गया है. पीड़ित बच्चा शिवहर तरियानी का है. अब तक पांच बच्चों में एइएस की पुष्टि हुई है. इसमें दो बच्चे जिले के शामिल हैं, जबकि दो बच्चे सीतामढ़ी और एक शिवहर के हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि बच्चे की बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिले में एइएस को लेकर जागरुकता बढ़ा दी गयी है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि बच्चों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया जा रहा है. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीकू वार्ड में भर्ती कर एइएस के प्राटोकॉल के तहत इलाज शुरू किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version