मुजफ्फरपुर.जिले में चमकी बुखार ने एक बार फिर तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है. चमकी बुखार से पीड़ित तीन बच्चों को एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती किया गया है. लगातार उमस भरी गर्मी की वजह से फिर चमकी बुखार से जुड़े मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अस्पताल में भर्ती चार बच्चों में से तीन में चमकी बुखार की पुष्टि हुई है. जबकि एक बच्चा सस्पेक्टेड है. चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों में दो बच्चे सकरा के और एक समस्तीपुर जिले का है. एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में किसी भी आपात हालात से निपटने को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी ने कहा कि इस साल एइएस मरीजों की संख्या बढ़कर 12 पहुंच गई है. इसमें सभी बच्चे स्वस्थ होकर अस्पताल से घर चले गये हैं. डॉ. साहनी का कहना है कि अधिकांश मरीज देहात क्षेत्र से आ रहे हैं. क्योंकि वहां पर अभी गर्मी अधिक और उमस बढ़ रही है. लगातार टेंपरेचर में बदलाव होने से बच्चों का शरीर एडजस्ट नहीं कर पाता है. इस कारण वे अधिक बीमार पड़ रहे हैं. बच्चों को चमकी बुखार जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए एहतियात बरतनी जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है