महवल फुटवियर क्लस्टर में तीन कंपनियों ने यूनिट लगाने का दिया प्रस्ताव

महवल फुटवियर क्लस्टर में तीन कंपनियों ने यूनिट लगाने का दिया प्रस्ताव

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 1:44 AM

-बियाडा से प्रमोट किये जाने से निवेशकों की नजर में आया क्लस्टर मुजफ्फरपुर. महवल स्थित लेदर फुटवियर क्लस्टर में यूनिट लगाने के लिए तीन कंपनियों ने रुचि दिखायी है, जिनके प्रस्तावों पर पटना बियाडा की ओर से विचार किया जा रहा है. जल्द ही बाहर की कुछ कंपनियों को यूनिट लगाने के लिए जगह आवंटित किये जाने की उम्मीद है. धीरे-धीरे लेदर क्लस्टर की रफ्तार बढ़ने लगी है. हाल के दिनों में कई बाहरी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने महवल में भ्रमण कर पूरे इंडस्ट्री एरिया व वहां की इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखा है. दूसरी ओर बियाडा की ओर से लगातार आधिकारिक सोशल पेज पर लेदर फुटवियर क्लस्टर को प्रमोट किया गया है. इससे देश भर के निवेशकों की नजर में क्लस्टर सामने आया है. बता दें कि महवल में औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा व एरिया घेराबंदी के बाद से अभी तक एक भी निवेशक का जगह आवंटित नहीं हुआ है, हालांकि अब इसकी शुरूआत होने की उम्मीद है. मल्टी स्टोरी फैक्ट्री बिल्डिंग टेंडर की प्रक्रिया में बियाडा की ओर से लेदर क्लस्टर में मल्टी स्टोरी फैक्ट्री बिल्डिंग बनाने की तैयारी चल रही है. इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अथॉरिटी की ओर से यह योजना टेंडर की प्रक्रिया में है. उद्योग विभाग के प्लानिंग के तहत भवन का निर्माण होने के बाद यहां भी प्लग एंड प्ले योजना के तहत उद्यमियों को यूनिट शुरू करने के लिए जगह आवंटित की जायेगी. इस योजना के तहत सीधा मशीन ला कर उद्यमी उत्पादन शुरू कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version