अपराध की साजिश रचते तीन अपराधी गिरफ्तार
देवरियाकोठी़ थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव के सुनसान स्थान पर मंगलवार की रात अपराध की साजिश रचते तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़
देवरियाकोठी़ थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव के सुनसान स्थान पर मंगलवार की रात अपराध की साजिश रचते तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया़ तीनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड कट्टा और एक बाइक बरामद की है़ थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संजीत सहनी, रवि सहनी और नितिन महतो के रूप में हुई है़ सभी साहेबगंज थाना क्षेत्र के बैतापुर गांव का निवासी है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बादमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है़ तीनों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है