रमना गुरुद्वारा में तीन दिवसीय शहीदी पर्व का समापन
शहीदी गुरुपर्व के तीसरे दिन शुक्रवार को रमना गुरुद्वारा में अखंड पाठ की समाप्ति हुई. इससे पूर्व यहां दीवान सजा और रागी जत्था ने भजन कीर्तन किया.
शहीदी गुरुपर्व के तीसरे दिन शुक्रवार को रमना गुरुद्वारा में अखंड पाठ की समाप्ति हुई. इससे पूर्व यहां दीवान सजा और रागी जत्था ने भजन कीर्तन किया. पटियाला से भाई जसकरण सिंह, लुधियाना से भाई तरणवीर सिंह बब्बी और उत्तराखंड से फतेहजीत सिंह के गुरुवाणी गायन से संगत निहाल हुई.
यहां सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. लोगों ने गुरु के दरबार में मत्था टेका और संगत में शामिल होकर भजनों से गुरु महाराज की सेवा की. शाम में अखंड पाठ के समापन के बाद अरदास किया गया और गुरु महाराज की आरती की गयी. फिर गुरु का लंगर बांटा गया. इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष गुरुजीत सिंह साईं, पंजाब सिंह, सरदार जितेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, सन्नी सिंह, मंजीत कौर, जसवीर कौर, सतनाम कौर, नीना कौर, रॉकी सिंह, मनवीर सिंह, महेंद्र जीत सिंह, विकास सिंह, पॉपींदर सिंह सोनू सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है