गायघाट सीएचसी से तीन चिकित्सक गायब, कटेगा वेतन

सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने गुरुवार को गायघाट सीएचसी का औचक निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 9:18 PM

सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण में पकड़ायी लापरवाही प्रतिनिधि, गायघाट सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने गुरुवार को गायघाट सीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान तीन चिकित्सक डॉ कालीचरण रजक, डॉ प्रभाकर मनोज व डॉ मंजूर आलम बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने कहा कि बिना सूचना के चिकित्सा पदाधिकारी का अनुपस्थित होना यह दर्शाता है कि रोस्टर वाइज सीएचसी में डॉक्टर ड्यूटी नहीं कर रहे हैं. यह घोर लापरवाही है. उन्होंने अनुपस्थित तीनों चिकित्सक से स्पष्टीकरण पूछने व वेतन स्थगित करने की बात कही. उन्होंने एइएस वार्ड का भी निरीक्षण किया और व्यवस्था को संतोषजनक बताया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आशा व एएनएम के माध्यम से हर गांव व क्षेत्र में एइएस से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाएं. वहीं उन्होंने प्रसव कक्ष, कोल्ड चेन व दवा भंडारण का भी निरीक्षण किया. टीकाकरण की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि टीकाकरण में जिस एएनएम का काम अच्छा हो रहा है, उसे पुरस्कृत करें और जिस एएनएम के क्षेत्र में टीकाकरण की गति धीमी है, उसपर कार्रवाई करें. सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक को सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कराने की सलाह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version