22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा में मजदूरी करने गये मनियारी के तीन दोस्ताें को डंपर ने कुचला, दो की मौत

मनियारी थाना क्षेत्र की छितरौली पंचायत के वार्ड पांच और छह निवासी तीन दोस्त झारखंड के चाईबासा में मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण में मजदूरी करने का ऑफर मिलते ही पांच दिन पहले रवाना हो गये़

पांच दिन पहले घर से गये थे तीनों, हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण में काम करने के लिए मिला था मौका घटना की सूचना मिलते ही तीनों के परिजन देर रात चाईबासा हुए रवाना प्रतिनिधि, मनियारी थाना क्षेत्र की छितरौली पंचायत के वार्ड पांच और छह निवासी तीन दोस्त झारखंड के चाईबासा में मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण में मजदूरी करने का ऑफर मिलते ही पांच दिन पहले रवाना हो गये़ तीनों अपने परिजनों व शुभचिंतकों से गले मिलकर विदा हुए थे़ इसी बीच रविवार की देर रात डंपर से तीन दोस्तों के कुचले जाने से दो की मौत की सूचना मिलते ही मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया़ पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतकों वार्ड पांच निवासी शंभू भगत के 33 वर्षीय पुत्र राजकुमार भगत और वार्ड छह निवासी रामसागर राय के 29 वर्षीय पुत्र दीपू राय है़ वहीं रामबेनी राय के 26 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार के कमर की हड्डी टूटने से हालत चिंताजनक है. घटना की सूचना मिलते ही दीपू के बड़े भाई मिथिलेश राय, भिखारी राय, दिनेश राय और जख्मी गुड्डू की पत्नी घटनास्थल के लिए रवाना हो गये़ मुखिया प्रतिनिधि राजीव राय समेत ग्रामीणों ने बताया कि राजकुमार भगत (मृतक) को तीन लड़की और दो लड़का है़ वहीं दीपू काे एक पुत्र है़ सभी अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मजदूरी करता था. पारिवारिक की दयनीय स्थिति ठीक करने के लिए तीनों कमाने गये थे़ लेकिन अब तो इन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गेहूं की कटनी के बाद काम की तलाश में थे तीनों बताया गया कि तीनों गेहूं की कटनी के बाद काम की तलाश में थे़ इसी बीच पता चला कि झारखंड के चाईबासा में मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य हो रहा है़ उसमें पांच दिन पहले निर्माण कंपनी के लोगों से बातचीत की और ऑफर मिलते ही रवाना हो गये. वहीं देर रात कार्य के दौरान खाना खाकर पहले से खड़े डंपर के काफी पीछे आराम कर रहे थे. इसी दौरान तीनों को नींद आ गयी़ इसी बीच डंपर ने इन तीनों को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दो की मौत हो गयी़ वहीं एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. इधर, घटना के बाद से मृत राजकुमार भगत की पत्नी रीना देवी व मां ललिता देवी बेसुध है़ वहीं पति की मौत से दीपू की गर्भवती पत्नी टूट चुकी है़ वह अपने एक मासूम पुत्र के साथ बार-बार बेसुध हो जा रही है. घटना के बाद परिजनों की हालत व चीत्कार से माहौल गमगीन बना हुआ है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें