दरिया छपड़ा से एक साथ तीन जनाजा उठने से माहौल गमगीन
दरिया छपड़ा से एक साथ तीन जनाजा उठने से माहौल गमगीन
सोमवार की रात भोज खाकर लौटते समय पिकअप की ठोकर से हुई थी मौत साहेबगंज. प्रखंड के दरिया छपड़ा निवासी मो तैयब मियां के पुत्र मो सलीम (36), मो निजाम के पुत्र मो इम्तियाज (15) व मो रहीमन मियां के पुत्र नूर महमद (37) के शव काे पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया़ इसके बाद परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. एक साथ तीन जनाजा उठने से ग्रामीण भी अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे. मृत सलीम व मो इम्तियाज रिश्ते में चाचा-भतीजा थे, जबकि नूर मोहमद बिजली मियां के दामाद थे. मो सलीम व नूर महमद राजमिस्त्री का काम करते थे, जबकि मो इम्तियाज आठवां का छात्र था. नूर महमद तीन पुत्री व एकलौता पुत्र के पिता थे, जबकि मो सलीम को कोई संतान नहीं है. मुखिया पति उदय भगत ने तीनों मृतकों के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये दिये. जानकारी हो कि बीते सोमवार की रात दरिया छपड़ा में साहेबगंज-देवरिया मार्ग पर पिकअप की ठोकर से तीनों की मौत हो गयी थी, एक ही बाइक पर चार युवक भोज खाकर लौट रहे थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है