Bihar News: मुजफ्फरपुर से अचानक गायब हुई थीं तीन लड़कियां, दिल्ली स्टेशन से पुलिस ने किया बरामद
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से अचानक गायब हुईं तीन लड़कियों को दिल्ली से बरामद किया गया है. लड़कियों के परिजन उन्हें वापस लाने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से अचानक गायब हुईं तीन लड़कियों को दिल्ली से बरामद किया गया है. लड़कियों के परिजन उन्हें वापस लाने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार, शहर के सिकंदरपुर और मोतीझील की एक युवती और दो किशोरियां शनिवार शाम से अचानक गायब हो गईं थी. पुलिस ने उनके दिल्ली जाने का पता लगाया और रेल पुलिस को सूचित किया.
ट्रेन में तीनों लड़कियां बगैर टिकट पकड़ी गईं
उसके बाद दिल्ली जा रही ट्रेन में तीनों लड़कियों को बगैर टिकट के पकड़ा गया. तीनों को दिल्ली में ट्रेन से उतारा गया और पूछताछ किया गया. रेल पुलिस को शक हुआ तो उनके अभिभावकों का नंबर लेकर कॉल की गई. परिजनों ने तीनों को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में रखने का आग्रह कर उन्हें लाने के लिए निकल गए. सिकंदरपुर थानेदार रमण राज ने बताया कि दोनों किशोरी और उसके साथ मोतीझील की युवती का सुराग मिल गया है. परिजन उन्हें लाने दिल्ली गए हैं और FIR नहीं दर्ज करने का आग्रह किया है.
Also Read: स्टेज पर डांस कर रहे दूल्हे के दोस्त पर युवक ने चलाई गोली, मर्डर का लाइव वीडियो देखिए
पहले भी गायब हुई थीं तीन लड़कियां
बता दें कि बीते साल सिकंदरपुर इलाके के बालूघाट और योगियामठ की तीन किशोरियां इसी तरह से अचानक गायब हो गईं थीं. जिसके बाद तीनों के शव मथुरा में रेल ट्रैक पर मिले थे. अब तक तीनों की मौत और गुमशुदगी के रहस्य को पुलिस सुलझाने में नाकामयाब रही है.