कटरा़ प्रखंड के यजुआर थाना क्षेत्र के अन्यायपुर में आग लगने से तीन घर जल गये. पंचायत के वार्ड सदस्य रौशन कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आठ बजे गरीब दास के घर में आग लग गयी. इसके बाद आग ने गुदरी दास व ध्यानी दास के घर को भी चपेट में ले लिया़ घटना में लगभग तीन लाख रुपये के सामान जल गये. कहा कि खाना पकाकर खाना देने गया था. आशंका है कि उसी समय चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी. पीड़ितों का रो-रो कर बुरा हाल है. सीओ मधुमिता कुमारी ने कहा कि मामले की जांच कर पीड़ितों को सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है