सकरा़ बरियारपुर थाना क्षेत्र के जोगनी जागा गांव में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से आग लगने से तीन घर सहित सारा सामान जल गया़ घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पंचायत समिति सदस्य आशुतोष ठाकुर ने सीओ से सभी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की है. बताया गया कि शॉर्ट सर्किट से महेश राम के घर में आग लगी. आग के लपेटे से रमण राम एवं पड़ोसी महेश राम के घर में भी फैल गयी, जिससे तीनों घर सहित घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, बिछावन आदि करीब पांच लाख रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है