15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर धराये

चोरी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर धराये

-ट्रांसपोर्ट गोदाम का शटर काटकर कपड़े की गठरी चुरा ली थी-शातिरों के ठिकाने से 25 गठरी, एक बाइक व पिकअप की जब्त -मास्टरमाइंड पर 2013 में विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज हैं दो केस मुजफ्फरपुर. मरीन ड्राइव स्थित नारायणी लॉजिस्टिक समेत दो ट्रांसपोर्ट के गोदाम का शटर काट कर 14 लाख रुपये से अधिक के कपड़ाें की गठरी चुराने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिरों को दबोचा गया है. नगर थाने की पुलिस ने पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में कार्रवाई करके तीनों शातिरों को दबोचा गया है. पकड़े गये शातिर विकास राम उर्फ राजन राम उर्फ कृष्णा राम उर्फ टकला सुगौली वार्ड नंबर नौ, अनारूल हक पुरुलिया वार्ड नंबर 11 और राजू राउत सुगवा छपवा गांव काे गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये शातिरों के ठिकाने से पुलिस ने चोरी की 23 पीस साड़ी व कपड़ाें की गठरी, एक बाइक, एक मोबाइल, एक गैस कटर, एक ताला, एक शटर काटने वाली बड़ी कैंची और शटर उठाने वाला हैंडल बरामद किया है. जिस पिकअप पर माल ले जाया गया था, उसे जब्त किया गया है. इस गिरोह का शातिर मुजफ्फरपुर के अलावा बिहार में मधुबनी व दिल्ली में भी शटर काटकर ट्रांसपोर्ट गोदाम में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र स्थित मरीन ड्राइव पर नारायणी लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के गोदाम का शटर काट कर छह लाख 38 हजार 229 रुपये मूल्य के कपड़े की 20 गठरी चुरा ली गयी थी. वहीं, 28 जून की रात ढींगरा ट्रांसपोर्ट का शटर काट कर 23 कपड़े की गठरी चोरी कर ली गयी थी. दोनों घटना के खुलासे के लिए नगर थानेदार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली समेत तीन थाना क्षेत्र में छापेमारी करके आरोपियों को धर दबोचा. —– मास्टरमाइंड पर विस्फोटक अधिनियम समेत सात केस दर्ज अंतरराज्यीय चोरी का गिरोह चलाने वाले मास्टरमाइंड विकास राम उर्फ राजन राम उर्फ कृष्णा राम उर्फ टकला पर विस्फोटक अधिनियम में भी 2013 में पूर्वी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना में दो प्राथमिकी दर्ज है. इससे पुलिस का कहना है कि इसका पूर्व में नक्सली बैकग्राउंड भी रहा है. इसके अलावा एनडीपीएस, शराब अधिनियम, लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट में सात प्राथमिकी दर्ज है. सिटी एसपी के अनुसार ट्रांसपोर्ट गोदाम से चोरी करने वाले इस गिरोह में लोकल अपराधी भी शामिल है, जो लाइनर की भूमिका में था. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी रेड कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें