दूसरे गिरफ्तार युवक का वाहन शराब तस्करी में जब्त किया गया था तीसरे आरोपी पर धारदार हथियार से दहशत फैलाने का है आरोप प्रतिनिधि, सकरा सकरा पुलिस ने पारू थाने की पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के सरायपुर गांव में छापेमारी कर चंदेश्वर दास को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी को पुलिस सकरा थाना ले आयी़ सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार युवक नशाखुरानी गिरोह का सरगना है. उस पर सकरा थाना में नशा खिलाकर लूटने का केस दर्ज है. मामले में वह फरार चल रहा था. वहीं सकरा पुलिस ने करजा पुलिस के सहयोग से करजा थाना निवासी मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक का चारपहिया वाहन शराब तस्करी के आरोप में सकरा पुलिस ने जब्त किया था. मामले में वह नामजद था, जिसमें वह फरार चल रहा था.उसके बाद पुलिस ने गनीपुर बेझा गांव निवासी सुरेश राय को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर नशापान कर धारदार हथियार लेकर दहशत फैलाने के आरोप का केस दर्ज है. थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है