17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू के तीन और नये मरीज मिले

डेंगू के तीन और नये मरीज मिले

मुजफ्फरपुर.

जिले में अब हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. जो मिल रहे हैं, वह नये इलाके के हैं. शुक्रवार को तीन नये डेंगू के मरीज मिले हैं. यह मरीज मीनापुर, मुशहरी व कटरा के बताये गये हैं. एसकेएमसीएच में डेंगू की जांच के दौरान इसकी पुष्टि हुई है. वहीं सितंबर से जिले में अब तक डेंगू के कुल 88 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें इलाज के बाद स्वस्थ होने पर सभी मरीजों को अलग-अलग तिथियों में घर भेज दिया गया है. इधर, नये इलाके में मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गयी है.

जारी आंकड़ों के अनुसार जहां मरीज नहीं थे, वहीं इन इलाकों में भी डेंगू के मरीज मिले हैं. डेंगू के मिले मरीज की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैं. वह अपने गांव में ही रह रहे हैं. डॉ सुधीर कुमार, जिला वेक्टर जनित रोग अधिकारी ने कहा कि मौसम में नर्माहट के चलते जिले में डेंगू का भी प्रकोप बढ़ने लगा है. जिससे इस बीमारी को लेकर लोगों में दहशत है. डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में एअर कंडीशनर डेंगू वार्ड बनाया गया है.

डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में कराया जा रहा छिड़काव

मलेरिया विभाग द्वारा जिन गांवों में डेंगू प्रभावित मरीज में पाये गये हैं, उन गांवों में ऐसे मरीजों के घरों के साथ ही उनके आसपास के घरों में भी मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. जिला मलेरिया विभाग द्वारा लार्वा की जांच के लिए डोमेस्टिक ब्रीडर चेकर नियुक्त किया है. इनके द्वारा अब तक जांच की गई है जिनमें कोई लार्वा नहीं मिला है. वहीं जहां जलजमाव है उस स्थल की साफ-सफाई कर हटवाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें