नगर निगम : 98 पूजा समितियों में से तीन होंगी पुरस्कृत

नगर निगम : 98 पूजा समितियों में से तीन होंगी पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 8:39 PM
an image

बेहतर पूजा पंडाल व आम लोगों की सुविधा व स्वच्छता को लेकर मिलेगा पुरस्कार

मुजफ्फरपुर.

दुर्गा पूजा के दौरान बेहतर पूजा पंडाल बनाने के साथ साफ-सफाई सहित जनता की सुविधाओं का ख्याल रखने वाली पूजा समितियों को सरकारी स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा. शहर में 98 जगहों पर पूजा-पंडाल बनाकर सार्वजनिक रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था. इसमें से तीन पूजा समितियों का चयन बेहतर व्यवस्था करने को लेकर नगर निगम के स्तर से होना है. प्रक्रिया अंतिम चरण में है. प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली पूजा समितियों को नगर निगम क्रमश: 10, 05 व 03 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने के साथ सम्मान पत्र भी देगा. बेहतर व्यवस्था करने वाली पूजा समितियों के चयन के लिए एक दर्जन से अधिक बिंदुओं पर नगर विकास एवं आवास विभाग के स्तर से ही गाइडलाइन जारी किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version