Loading election data...

भूमि विवाद में फायरिंग कर अमीन सहित तीन को बंधक बनाकर पीटा

सकरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव में सोमवार को भूमि की मापी के दौरान मामा एवं भांजा के बीच हिंसक झड़प हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 9:15 PM

भांजा से झड़प के बाद मामा ने लाइसेंसी पिस्टल छीनी, पुलिस ने कराया मुक्त प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव में सोमवार को भूमि की मापी के दौरान मामा एवं भांजा के बीच हिंसक झड़प हो गयी. भांजा शाहनवाज ने बताया कि मामा मो मुस्ताक ने अपने चार-पांच भाइयों के साथ मिलकर भांजा मो शाहनवाज व मो सरफराज पर हमला कर दिया़ मामा ने भांजा मो शाहनवाज का लाइसेंस पिस्टल छीन लिया और फायरिंग भी कर दी. लेकिन दोनों बाल-बाल बच गये. इस दौरान मामा मो मुस्ताक ने अपने भाइयों एवं समर्थकों के साथ मापी कराने आये दोनों भांजा के साथ अमीन को बंधक बना लिया. उसके बाद तीनों को अपने घर ले जाकर कमरा में बंद कर दिया. उसने आभूषण छीनने का भी आरोप लगाया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंचकर थानाध्यक्ष राजू पाल ने बंधक को मुक्त कराया. इस संबंध में भांजा महुआ निवासी मो शाहनवाज ने सकरा थाना में केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इसमें मामा केशोपुर गांव निवासी मो मुस्ताक, मो मुमताज, मो ईरशाद, मो ऐजाज, मो सप्ताज सहित 40 से 50 अज्ञात को आरोपी बनाया है. शाहनवाज ने बताया है कि वह अपने भाई एवं अमीन के साथ अपनी निजी जमीन की मापी करा रहा था़ इसकी जानकारी मिलते ही उसका मामा उक्त लोगों के साथ पहुंचे और घटना को अंजाम दिया. उसने उक्त लोगों पर दोनों भाई से सोना का आभूषण छीनने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version