11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड सेमेरिटन : तीन लोगों के नाम का प्रस्ताव, मिलेगा दस हजार

गुड सेमेरिटन के तहत तीन लोगों के नाम का प्रस्ताव, मिलेगा दस हजार नकदी

मुजफ्फरपुर. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वालों को परिवहन विभाग गुड सेमेरिटन योजना के तहत 15 अगस्त व 26 जनवरी को आयोजित सरकारी कार्यक्रम के दौरान उन्हें सम्मानित किया जाता है. इसमें पहले गुड सेमेरिटन के तहत चयनित लोगों को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता था जिसे बढ़ाकर दस हजार रुपये कर दिया गया. यहां अभी परिवहन विभाग के पास इस योजना के तहत तीन लोगों का आवेदन आया है, जिसके स्वीकृति को लेकर सत्यापन किया जा रहा है. इस योजना का उद्देश्य यह है कि लोग सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद को आगे आये. कई बार सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण हो जाती है. लोग पुलिस की पूछताछ व केस में फंसा देने के डर से घायलों की मदद करने से डरते है. इसी डर को दूर करने और दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के लिए इस योजना की शुरुआत की गयी. गुड सेमेरिटन के तहत उस व्यक्ति का चयन होता है जो व्यक्ति बिना किसी लोभ लालच के इंसानियत दिखाते हुए दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है व उसमें मदद करता है. गुड सेमेरिटन संबंधित दिशा-निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिलों के महत्वपूर्ण सरकारी स्थलों – भवनों की दीवारों पर जागरूकता युक्त बोर्ड लगाया गया है. बावजूद इसके पुलिस की पूछताछ व केस में फंसने के डर से चाहकर भी मदद करने से कतराते है. वहीं अब इस डर को दूर करने के लिए सरकार की ओर से यह पहल की गयी है. छह माह में 324 सड़क दुर्घटनाएं,268 की मौत जिले में जनवरी से जून माह तक कुल 324 दुर्घटनाएं घटी, जिसमें 268 लोगों की मौत हुई और 213 गंभीर व मामूली रूप से घायल हुए है. इधर मामले में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि इस योजना के तहत तीन लोगों का नाम आया है जिसका सत्यापन कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएम के हाथों को पुरस्कृत कराया जायेगा. वहीं सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को पुलिस परेशान नहीं कर सकती है. अगर किसी मदद करने वाले व्यक्ति के साथ कोई परेशानी की शिकायत मिलने पर वरीय पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई की जाती है. माह – दुर्घटना – मौत – घायल (गंभीर व मामूली) – जनवरी – 38 – 28 – 17 – फरवरी – 57 – 51 – 19 – मार्च – 57 – 52 – 39 – अप्रैल – 58 – 50 – 35 – मई – 66 – 49 – 65 – जून – 48 – 38 – 38

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें