बिहार अंडर 17 में जिले की तीन खिलाड़ी का चयन
बिहार अंडर 17 में जिले की तीन खिलाड़ी का चयन
राष्ट्रीय विद्यालय फुटबॉल अंडर 17 बालिका प्रतियोगिता जो 6 से 12 दिसंबर तक जम्मूतवी में आयोजित है. उसमें भाग लेने के लिए बनी बिहार टीम का चयन हो चुका है. इसमें दल प्रबंधक असगर हुसैन को बनाया गया है. वहीं जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में हुआ है. इसमें राधा देवी बालिका उ.वि. की शिल्पी कुमारी, सकरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की निक्की कुमारी, नौनिहाल इंटरनेशनल स्कूल की सलोनी कुमार का चयन हुआ है. उक्त जानकारी कोच सह प्रशिक्षक असगर हुसैन ने दी. ये सभी खिलाड़ी शहीद खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में विनोद चौधरी व असगर हुसैन के देखरेख में प्रशिक्षण लेती है. इन खिलाड़ियों के फुटबॉल संघ के सभी पदाधिकारी, सदस्य सहित पूर्व के सीनियर और वर्तमान खिलाड़ियों ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है