बिहार राज्य अंतर विद्यालय शतरंज में जिले के तीन खिलाड़ियों ने मारी बाजी
बिहार राज्य अंतर विद्यालय शतरंज में जिले के तीन खिलाड़ियों ने मारी बाजी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
भागलपुर में संपन्न बिहार राज्य अंतर विद्यालय शतरंज टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर की दिशा कुमारी अंडर सात बालिका वर्ग में विजेता बनी. दिशा कुमारी ने प्रथम चक्र में पटना की वंशिका माहेश्वरी को, दूसरे चक्र में पटना की अधीरा सिंह को, टीशरे चक्र मे भागलपुर की ट्रेयी जैन को, चौथे चक्र में भागलपुर की जानवी को मात देकर चार में चार अंक लेकर विजेता बनी. उक्त जानकारी चेस क्लब के आभाष कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि अंडर सात में दिशा कुमारी शुरू से ही शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही थी. एक के बाद एक गेम में विपक्षी को शह व मात के खेल के मात देते हुए आगे बढ़ रही थी. अंडर 15 बालिका वर्ग में आद्या और अंडर 15 बालक वर्ग में तेजस शांडिल्य विजेता बने. अंडर 9 बालिका वर्ग में अर्शी और अंडर 9 बालक वर्ग में सिद्धार्थ शांडिल्य विजेता बने. एक बार फिर शतरंज प्रतियोगिता में जिले के जूनियर व सीनियर खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए यह साबित कर दिया कि शतरंज में जिले के खिलाड़ी अव्वल रह रहे है. सभी खिलाड़ी मुजफ्फरपुर चेस क्लब में आभाष कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है