वुशु स्पर्धा में जिले के तीन खिलाड़ियों ने जीते पदक
वुशु स्पर्धा में जिले के तीन खिलाड़ियों ने जीते पदक
मुजफ्फरपुर. देहरादून, उत्तराखंड में 21 से 26 सितंबर तक हुई 33वीं राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में बिहार टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इसमें देश भर से 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया.बिहार टीम के तीन खिलाड़ियों ने मेडल जीते. भारतीय वुशु संघ ने इसका आयोजन किया. जिला से इशा मिश्रा ने ताउलू स्पर्धा के बगुजैंग इवेंट में स्वर्ण पदक, कुमार आनंद ने ट्रेडिशनल ननक्वायन में रजत पदक, रवि कुमार ने ट्रेडिशनल विंग चून इवेंट में कांस्य पदक जीता. इस उपलब्धि पर बिहार वुशु संघ के अध्यक्ष डॉ अमूल्य सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष मुकुट मनी, उपाध्यक्ष डॉ सतीश, उपाध्यक्ष डॉ बी प्रियम, महासचिव सुमन मिश्रा ने टीम को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है